Ans.RAM का पूरा नाम Random Access Memory है l computer में विद्युत सप्लाई ऑफ होने या computer system बंद होने पर इस मेमोरी में स्टोर किया हुआ डाटा या सूचना अपने आप समाप्त हो जाता है इसीलिए इसे अस्थाई मेमोरी भी कहते हैं l RAM सिस्टम में एक स्पेस प्रदान करता है जो System में डेटा को शीघ्रता से पढ़ने के लिए सक्षम बनाती है अर्थात जिस system मे जितनी ज्यादा RAM होगी उसमें कार्य करने शक्ति उतनी ही ज्यादा होगी l System में RAM की क्षमता कुछ इस प्रकार है-