Ans. बेतार संचार यानि wireless को पृथ्वी की सतह पर आयन मण्डल द्वारा परावर्तित किया जाता है l
बेतार संचार अर्थात wireless-
बेतार संचार यानि कि एक ऐसी संचार प्रणाली जो बिना किसी तार की माध्यम से देश के किसी भी कोने में आधुनिक डिवाइसों जैसे – मोबाइल, रेडियो , टेलीवीजन इत्यादि द्वारा सूचनाओं को आदान प्रदान किया जाता है l आपको बता दें कि पृथ्वी से जब रेडियो तरंगों को वायुमंडल में भेजा जाता है तो आयन मण्डल में मौजूद परत रेडियो तरंगों को reflect करके पृथ्वी पर भेज देता है जिससे जगह जगह पर रेडियो व टेलीवीजन प्रसारण होना संभव हो पाता है l