टीपू सुल्तान-
टीपू सुल्तान मैसूर का शासक था l प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध 1767-1769के दौरान मैसूर के शासक हैदरअली व अंग्रेजों के बीच लड़ा गया था इस युद्ध में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के पिता हैदरअली ने अंग्रेजों से मद्रास की संधि कर ली और संधि के सभी शतों के अनुसार एक दूसरे के जीते हुए क्षेत्र एक दूसरे को वापस लौटा दिये l
आपको बता दे की द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1780-1784 ) के दौरान हैदरअली ने एक बार फिर से अंग्रेजों से युद्ध कर जीत हासिल कर ली परन्तु इस युद्ध में वह बुरी तरह घायल भी हो गया जिसके कारण 7 दिसंबर 1782 को टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद टीपू सुल्तान मैसूर का शासक बना और 1784 ई तक यह इस युद्ध को लड़ता रहा आगे चलकर दोनों पक्षों ने मंगलौर की संधि कर एक दूसरे का क्षेत्र वापस कर दिया l
तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध (1790-1792) यह युद्ध टीपू सुल्तान व अंग्रेजों के मध्य हुआ था इस युद्ध के दौरान मिडोज की आगवानी में अंग्रेजों से हार के बाद टीपू सुल्तान ने श्रीरंगपतनम की संधि कर ली l
इसके बाद चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध 1799 ई. में अंग्रेजी सेना से युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई l