“mother’s day” यानी “मातृ दिवस” प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार का दिन जन्म देने वाली, गलतियों को क्षमा करने वाली उन तमाम माताओं को समर्पित है जो हर कठिन परिस्थियों का सामना अपने दुःखों: को छिपाकर करती है l वह अपने बच्चों के दुख-सुख में साथ देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और अपने स्वभाओं पर वह खरा उतरती है l उसका प्यार और आशीर्वाद अपने बच्चों के प्रति निःस्वार्थ होता है l उसके द्वारा जो लालन -पालन, शिक्षा, आचरण , व्यवहार व ज्ञान मिलता है वह अतुलनीय है और शायद इसीलिए दुनिया में माँ का जो दर्जा है वो सबसे ऊंचा है l