भारतीय संविधान में प्रस्तावना का विचार अमेरिका के संविधान से लिया गया है जबकि प्रस्तावना कीजो भाषा है वह आस्ट्रेलियाके संविधान से लिया गया है l इसके अलावा समवर्ती सूची का प्रावधान व संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान आस्ट्रेलिया से लिया गया हैI
प्रस्तावना के संबंध में महत्वपूर्ण कथन
प्रस्तावना भारतीय संविधान की जन्म कुंडली है l —– NA पालकीवाला