ज्ञान पीठ पुरस्कार-
Ans. “ज्ञान पीठ पुरस्कार” प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला अमृता प्रीतम थीं l यह पुरस्कार इन्हें पंजाबी भाषा में की गई रचना ‘कागज ते कैनवास’ के लिए 1981 में प्रदान किया गया था l ज्ञान पीठ पुरस्कार भारतीय साहित्यिक क्षेत्र में प्रदान किया जाने वाला का सर्वोच्च पुरस्कार है जिसे सबसे पहले 1965 में मलयालम भाषाई लेखक जी शंकर कुरूप को इसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया है l
याद रखें- भारतीय संविधान के अनुसूची-8 में 22 भाषाओं का उल्लेख है l