ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी ग्रह , उपग्रह के अलावा कुछ अन्य खगोलीय पिंड जैसे- क्षुद्रग्रह व उल्कापिंड इत्यादि सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगते रहते हैं जिसका प्रमुख केंद्र सूर्य है जिसे सौरमंडल कहते हैं l
- सौरमंडल में 8 ग्रह कुछ इस प्रकार हैं – बुद्ध, शुक्र , पृथ्वी , मंगल ,बृहस्पति, शनि, अरुण ,अरुण l
- बुद्ध- यह सौरमंडल का सबसे छोटा व सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है l
- जबकि सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति है जिसे पीला ग्रह कहते है l
- शुक्र- इस ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन के नाम से जाना जाता हैl जिस पर सल्फ्यूरिक अम्ल के बादलों का वातावरण है l
- पृथ्वी- इस ग्रह को नीला ग्रह कहते हैंl
- मंगल- इस ग्रह को लाल ग्रह कहते है l
- बृहस्पति- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है जिसे पीला ग्रह कहते हैl
- शनि- यह सौरमंडल का दूसरा सबसे छोटा ग्रह है l
- अरुण – इस ग्रह को लेटा हुआ ग्रह कहते हैl
- वरुण – सबसे दूर स्थित ग्रह वरुण ग्रह है