सरदार वल्लभ भाई पटेल-
सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि 12 जून 1928 में हुए बारदोली सत्याग्रह आंदोलन के दौरान वहाँ की महिलाओं ने दिया था l बारदोली गुजरात राज्य के सूरत जिले में स्थित है l
बारदोली सत्याग्रह का मुख्य कारण वहाँ के क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा किये गए भू-राजस्व की दर में वृद्धि को लेकर था जिसके विरोध में वहाँ के किसान बढ़ी हुई कर वृद्धि को पुनः वापस लेने की मांग करने लगे तथा महिलाएं भी आंदोलन का हिस्सा बनकर खूब समर्थन किया l इस आंदोलन का नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था l इसी सफल आंदोलन ,में बारदोली की महिलाओं ने उन्हे सरदार की उपाधि दी l
यह उपाधि भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान उनके योगदान और नेतृत्व को मान्यता देने में बहुत महत्व रखती है l सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हे भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है, ने पहले उप-प्रधान मंत्री और गृह मामलों के मंत्री के रूप में भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l उनका जीवन और उपलब्धियां देश भर के लोगो के प्रेरित करती रहती हैं और उन्हे देश के इतिहास में प्रमुख शख़्सियतों में से एक के रूप में याद किया जाता है l