पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ आफ स्टाफ रह चुके संजय भल्ला (वाइस एडमिरल) ने 10 मई 2024 को “भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख” के रूप में पद ग्रहण किया है l आपको बता दें कि पश्चिमी नौसेना कमान का मुख्यालय मुंबई में हैं l अपने 35 वर्ष के कैरियर में इन्होंने राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा से लेकर भारतीय नौसेना के कई चुनौतीपूर्ण कार्यों को विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्य किया है l उनके इस विशिष्ट सेवा के लिए इन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक, नौसेना पदक व प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है l