पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत देश के विभिन्न व्यवसायों में हुनरमंद कामगारों जैसे- दर्जी, धोबी , नाई, मूर्तिकार, राजमिस्त्री इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर 2023 को पी एम विश्वकर्मा योजना के शुरुआत की है l
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड व बैंक पास बुक के साथ आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या ऑनलाइन कंप्यूटर सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है l
पी एम विश्वकर्मा योजना के लाभ-
इस योजना के माध्यम से आवेदकों को संबंधित व्यवसाय में 5-7 दिन निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन स्टाइपेंड के रूप में 500 रुपये दिए जाते है l प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षु को संबंधित ट्रेड का Certificate व टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान के जाती है l
साथ ही साथ भारत सरकार प्रशिक्षु को 3 लाख रुपए तक का लोन लेने की सुविधा भी प्रदान करती है l
पहले चरण में – 1 साल 6 महीने का समय देकर 5% ब्याज पर सरकार 1 लाख तक लोन देती है समय सीमा के भीतर लोन चुकता होने पर दूसरे चरण में 2 लाख तक लोन प्रदान करती है l
इसके अलावा एक महीने में अधिकतम 100 डिजिटली लेन-देन करते हैं तो प्रत्येक डिजिटली भुगतान पर 1 रुपए कैशबैक की सुविधा प्रदान करती है l