दोहा डाइमण्ड लीग -2024 में याकूब वादलेच अपने तीसरे प्रयास में 88.38 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो फेंकक र 1 रैंक हासिल करके गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया l वहीं नीरज चौपड़ा अपने अंतिम प्रयास में 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया और सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा l
याद रखें – पिछले सीजन 2023 में दोहा में ही नीरज चौपड़ा ने 88.67 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था वहीं याकूब वादलेच ने पिछली बार मात्र 0.04 मीटर पीछे रहकर गोल्ड मेडल नहीं पा सके थे l लेकिन इस बार डायमंड लीग 2024 के सीजन में याकूब वादलेच ने नीरज चौपड़ा से 0.02 मीटर का थ्रो ज्यादा फेंककर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया l