सूरत डाइमण्ड बोर्स

सूरत डाइमण्ड बोर्स -

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  गुजरात में 67 लाख वर्ग फिट में बने दुनिया के सबसे बड़े Office  Complex सूरत डाइमंड बोर्स का उद्घाटन किया l  जिसे कंपनी अधिनियम के धारा  8 के तहत बनाया गया हैl जिसकी कुल लागत तकरीबन 3400 करोड़ रुपये हैंl  सूरत डाइमंड बोर्स का आधार शिला गुजरात की  पूर्व मुख्य मंत्री श्री मती आनंदी बेन पटेल ने रखा था l  इससे पहले 65 लाख वर्ग फिट में बने दुनिया के सबसे बड़े office complex होने का रिकार्ड अमेरिका के पेंटागन के पास था, लेकिन अब ये रिकार्ड भारत ने अपने नाम कर लिया है l 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top